कोरबा। देवेंद्र पाण्डे के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज करने जिला पंचायत सदस्य ने एसपी से शिकायत की है। संदीप कंवर ने देवेंद्र पांडेय पर छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुये मामला दर्ज करने की मांग की है।
जिला पंचायत सदस्य व पूर्व गृह मंत्री के पुत्र संदीप कंवर ने देवेंद्र पाण्डे पर आरोप लगाया है कि कुछ दिन पूर्व श्री पांडेय ने शराबी और लालची कहते हुए कुछ अखबार व वेब पोर्टल में समाचार प्रकाशित कराया था। जिससे मेरा धूमिल हो रहा है। उन्होंने कहा कि वे वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य चुनकर जनता की सेवा कर रहे और चूंकि एक राजनीतिक परिवार का होने से आगे भी जनता की सेवा करूंगा। ऐसे में मुझे झूठा व मनगढ़ंत बयान देकर मेरे व मेरे परिवार का मान सम्मान को ठेस पहुंचाया जा रहा है। देवेंद्र पांडे द्वारा मुझे बदनाम करने की साजिश की गई है जो निराधार है।उन्होंने शिकायत पत्र में लिखा है कि पूर्व में मेरे द्वारा देवेन्द्र पांडे व उनके पुत्र के खिलाफ शिकायत किया था। जिसमे दोनों पिता पुत्र के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। उसके बाद माननीय न्ययालय द्वारा शर्तों के आधार पर जमानत दिया गया है। जमानत मिलने के बाद मेरे छवि को धूमिल करने की साज़िश की जा रही है। उन्होंने देवेंद्र पाण्डे पर झूठा आरोप लगाने व बदनाम करने के साजिश के खिलाफ दोनों पिता पुत्र देवेंद्र व शुभम पांडेय पर मामला दर्ज करने की एसपी से गुहार लगाई है।