प्रतीकात्मक तस्वीर
कोरबा। कोतवाली थाना अंतर्गत भिलाई खुर्द के पास सीतामणी निवासी दो सगे भाइयों ने नहर में छलांग लगा दी।बताया जा रहा है की 25 वर्षीय छोटे लाल पटेल और उसके छोटे भाई 23 वर्षीय सियाराम पटेल दोनों ने ये घातक कदम उठाया । बताया जाता है कि नहर में छलांग लगाने वाले दोनों भाइयों के साथ शिवा यादव नामक युवक भी था ।यह तीनों लेंको काम की तलाश में गए थे वापसी में तीनों ने एक जगह बैठकर शराब पी ।इसी दरमियान दोनों भाइयों में विवाद शुरू हो गया ।पहले एक भाई ने नहर में छलांग लगाई तुरंत बाद दूसरे ने भी छलांग लगा दिया। दोनों भाइयों को नहर में कूदते देख शिवा इमली डुग्गू स्थित उनके घर पहुंचा और घटना की जानकारी दी। परिजनों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दिया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर
नहर में कूदे दोनों भाइयों की तलाश शुरू करा दी है
नहर में तेज बहाव होने के चलते दोनों का पता नही चल सका है पुलिस ने आसपास के गांव में इसकी सूचना दे दी है।फिलहाल दोनों भाइयों ने ये घातक कदम क्यो और किन परिस्थितियों में उठाई है ये समझ से परे है।