न्यूज डेस्क। रविवार को अहमदाबाद में भारी बारिश के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का फाइनल मुकाबला नहीं हो सका. ऐसे में अब इस खिताबी मुकाबले का फैसला आज (29 मई) रिजर्व-डे में होगा. यह मैच महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और हार्दिक पंड्या के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटन्स बीच खेला जाएगा.
यदि सोमवार को भी अहमदाबाद में बारिश होती है, तो इस फाइनल मुकाबले का फैसला सुपर ओवर से भी होने की संभावना है. यदि ऐसा होता है, तो आईपीएल में दो साल बाद यह पहला सुपर ओवर होगा. आखिरी सुपर ओवर 25 अप्रैल 2021 को हुआ था, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था.
इस तरह हो सकता है फाइनल में सुपर ओवर
बता दें कि आईपीएल 2022 सीजन में फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व-डे रखा गया था, इस बार भी फाइनल के लिए रिजर्व-डे रखा गया है. यदि रिजर्व-डे में भी तेज बारिश आती है, तब कम से कम 5-5 ओवरों का मैच कराने का प्रयास किया जाएगा. यदि मिनिमम 5-5 ओवरों का खेल नहीं हो पाया, तो सुपर ओवर सें मुकाबले का नतीजा निकालने की कोशिश की जाएगी.
सुपर ओवर भी नहीं हुआ, तो गुजरात होगी चैम्पियन
यदि रिजर्व-डे में बारिश के कारण सुपर ओवर भी नहीं हो पाता है, तब ऐसी स्थिति में गुजरात टाइटन्स को चैम्पियन घोषित कर दिया जाएगा. बता दें कि आईपीएल प्लेइंग कंडीशन्स 16.11.2 के मुताबकि, जो भी टीम ग्रुप स्टेज मुकाबलों के बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करती है, उसे ही मैच रद्द होने की स्थिति में विजेता घोषित किया जाता है.
प्लेऑफ का कोई भी मैच रद्द होता हो, उस स्थिति में पॉइंट्स टेबल के हिसाब से ही फैसला होता है. इस लिहाज से गुजरात टॉप पर रही थी, जबकि चेन्नई टीम दूसरे नंबर पर थी. इस तरह फाइनल नहीं होने पर गुजरात को चैम्पियन माना जाएगा.
IPL प्लेऑफ मुकाबलों के लिए ये हैं नियम
आईपीएल प्लेइंग कंडीशन्स के मुताबिक, फाइनल के साथ-साथ एलिमिनेटर, क्वालिफायर-1, क्वालिफायर-2 मैच यदि टाई रहता है या कोई नतीजा नहीं निकलता है, तो ये नियम लागू होंगे.
16.11.1: इसमें टीमें सुपर ओवर में एक दूसरे से मुकाबला करेंगी, जब फाइनल में विजेता तय करना हो, और
16.11.2: अगर मैच में सुपर ओवर भी नहीं हो पाता है तो विनर का फैसला आईपीएल की प्लेइंग कंडीशन के अपेंडिक्स एफ (Appendix F) के तहत होगा. अपेंडिक्स एफ के मुताबिक लीग स्टेज में जो भी टीम प्वाइंट टेबल में ऊपर होगी उसे विनर घोषित कर दिया जाएगा.