कोरबा ।आगामी धान खरीदी को लेकर शासन से दिशा निर्देश जारी हो गया है। खरीदी के दौरान सबसे अधिक बारदानों की मारामारी रहती है। इसे देखते हुए शासन ने इस वर्ष 50 फीसदी नए व 50 फिसदी पुराने बारदानों से धान खरीदी करने का निर्देश दिया गया है।
धान उपार्जन केंद्रों में 50 फीसदी नए और 50 फीसदी पुराने बारदानों में खरीदी होगी। विपणन विभाग ने अभी से पुराने बारदानों का कलेक्शन शुरू कर दिया है। अब तक 1 लाख 70 हजार बारदानें उचित मूल्य दुकानों से प्राप्त किए जा चुके हैं। बीते वर्ष हुई दस लाख 80 हजार क्विंटल धान खरीदी को इस वर्ष का भी लक्ष्य मानकर उपार्जन की तैयार की जा रही है।इस संबंध ने जिला विपणन अधिकारी प्रीति सोनवानी ने बताया कि धान उपार्जन की शुरुवात के लिए अब भी बहुत समय है। 50-50 फिसदी नए पुराने बारदानों में धान खरीदी होगी। समय पर आपूर्ति के लिए पीडीएस दुकाना संग्रहण शुरू कर दी गई है। अब 1.70 लाख बारदानों का संग्रहण किया जा चुका है। उपार्जन केंद्रों में बारदानों की कमी नहीं होने दी जाएगी।