file photo

जांजगीर। धान खरीदी की अंतिम तिथि पटवारी कार्यालयों में किसान रात से पटवारी की टकटकी लगाए बैठे है और पटवारी है कि कभी सर्वर का बहाना कभी मीटिंग का बहाना बनाकर किसानो को परेशान करने में लगे है। ऐसा ही मामला जैजैपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले तुषार धन खरीदी केंद्र के पटवारी हल्का का है जंहा कड़ाके की ठण्ड में भी किसान पंजीयन की उम्मीद लगाकर रात में बैठे है। वही नायब तहसीलदार को किसानो के दुख दर्द से कोई सरोकर नज़र नहीं आता तभी तो ऐसे बेपरवाह पटवारी को कई हल्का का प्रभार सौपा गया है।
धान बिक्री पंजीयन के लिए कुछ ही घंटे शेष रह गए हैं और अभी भी कुछ किसान पंजीयन के लिए तहसील और पटवारी कार्यालय के चक्करअभी भी काट रहे हैं। शासन की ओर से पंजीयन की तिथि को पहले ही 10 दिनों के लिए आगे बढ़ाया जा चुका है लिहाजा फिर से तिथि बढ़ाने को लेकर कोई संभावना नहीं दिख रही है।
जानकारी के मुताबिक मुख्यालय से लगे तुषार सोसायटी के ग्राम पंचायत बोड़सरा के करीब आधे दर्जन किसान और तुषार के करीब 20 किसान पंजीयन के लिए भटक रहे हैं। बोड़सरा के किसानों का खाते में दर्ज रकबा ऑनलाइन पोर्टल में शो नहीं कर रहा है इसलिए उनका पंजीयन नहीं हो पा रहा है। मामले में एसडीएम भास्कर मरकाम को संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया है।