कोरबा।नगर निगम के सभा कक्ष में राज्य शासन द्वारा मनोनीत नगर निगम नगर निगम कोरबा के नव नियुक्त 11 एल्डरमैन ने बुधवार को शपथ ग्रहण लिया। नवनिर्वाचित एल्डरमैन का शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित एल्डरमैन आरिफ खान, ठाकुर प्रसाद अकेला, संगीता सक्सेना,रूप मिश्रा, पुरान दास महंत,मनीराम साहू ,एस मूर्ति, परमानंद सिंह, बच्चू लाल मखवानी, गीता गभेल एवं आशीष अग्रवाल को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री जय सिंह अग्रवाल उपस्थित रहे।शपथ ग्रहण समारोह के अध्यक्षता कलेक्टर किरण कौशल ने की। कार्यक्रम में निगम के महापौर राज किशोर प्रसाद , सभापति श्याम सुंदर सोनी सहित निगम के अधिकारी उपस्थित रहे। आरिफ खान ने सभी को एक साथ मिलजुलकर नगर के विकास के हित में कार्य करने कहा। सभा को अन्य लोगों ने भी संबोधित किया।