The duniyadari news।फर्जी नाम से प्रोफ़ाइल बनाकर देश के कई हिस्सों में युवतियों को शादी का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले विदेशी युवक को कोरिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
गुरुवार को मामले का खुलासा करते हुए कोरिया पुलिस अधीक्षक चन्द्र मोहन सिंह ने बताया, कि प्रार्थी उपेन्द्र साहू पिता स्व. सुदामा प्रसाद साहू निवासी तलवापारा बैकुण्ठपुर की लिखित शिकायत पर थाना बैकुण्ठपुर में अपराध क्र. 84/2020 धारा 419,420 ता0हि0 का मुकदमा कायम किया गया। प्रार्थी ने अपनी शिकायत में बताया था, कि घटना दिनांक 14.01.2020 को उसकी छोटी बहन के साथ उक्त आरोपी रोहन मिश्रा के नाम से फर्जी वेबसाईट के माध्यम से शादी करने का झांसा देकर एवं भारत में सेटल होने के नाम पर पीड़िता से 24,07,500 की ठगी की है।
प्रकरण दर्ज कर अज्ञात आरोपी को पकडने हेतु पुलिस टीम द्वारा मामले की पतासाजी शुरू हुई। जांच-पड़ताल में पाया गया कि आरोपी के द्वारा व्हाट्सएप का उपयोग किया गया है। सायबर टीम द्वारा प्रकरण के सभी बिन्दुओं का बारीकी से विष्लेषण कर आरोपी की पहचान करने में सफलता पाई गई। आरोपी का नाम एजिडे पिटर चिनाका पिता एजिडे ओबिना उम्र 30 वर्ष निवासी 17 सेटेलाईट न्यू टॉउन लागोस नाईजीरिया हाल मुकाम टावर नं0 केएम 21 फ्लैट नं0 204 जेपी कोसमोस सेक्टर 134 नोएड़ा (उ0प्र0) मिला, जो रोहन मिश्रा, अरूण राय इत्यादि नाम से धोखाधड़ी किया करता था।
उपरोक्त अपराध की विवेचना के दौरान विशेष टीम को दिल्ली, नोएडा (उप्र) रवाना किया गया था। टीम द्वारा आरोपी के ठिकाने पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी से पुछताछ की गई। आरोपी द्वारा अन्य राज्यों तेलंगाना, आन्ध्र प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश इन सभी राज्यों में भी अपने आप को डॅाक्टर, इंजीनियर, बिजनेसमेन बताते हुये झांसा देकर लाखों रूपये की ठगी तथा ठगी की रकम में से कुछ अपने पास रख बाकी रकम को नाईजीरिया ट्रांसफर करना आरोपी ने स्वीकार किया। आरोपी के पास से 02 नग पासपोर्ट मिला, जिसमें फर्जी पासपोर्ट 02 नग, नाईजीरियन डेबिट कार्ड 01 नग, एसबीआई डेबिट कार्ड 04 नग, मोबाईल हैण्डसेट 14 नग, सिम कार्ड 01, वाईफाई डिवाइस 01 नग और 1 लैपटॉप ज़ब्त किया गया। आरोपी के पासपोर्ट व वीजा का अवलोकन किया गया, जिसकी मियाद समाप्त हो चुकी है।