सरकार ने टीवी सीरियल की शूटिंग की अनुमति दे दी, लेकिन कोरोना महामारी का खतरा बरकरार है। ताजा खबर आ रही है छोटे पर्दे के सबसे लोकप्रिय सीरियल नागिन 5 से। यहां शो की लीड रोल सुरभि चंदाना और उनके माता पिता में कोरोना के लक्षण मिलने के बाद सभी की जांच करवाई गई थी। के फैन्स के लिए अच्छी खबर यह है कि Naagin 5 की एक्ट्रेस कोरोना पॉजिटिव नहीं है। इससे पहले शो में लीड रोल निभा रहे शरद मल्होत्रा कोरोना संक्रमित पाए गए थे। कोरोना निगेटिव होने की सूचना खुद Surbhi Chandna ने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर दी। Naagin 5 फेम Surbhi Chandna ने सोशल मीडिया पर लिखा, यह वक्त मेरे लिए तनाव भरा रहा, क्योंकि मैं अपने माता पिता को लेकर चिंतित थी। मुझे खुद को भी मानसिक रूप से स्थिर रखना था। सीरियल से जुड़े मोहित सहगल की भी कोरोना जांच हुई है। अभी रिपोर्ट आना बाकी है।