कोरबा। गौरी चौहान ने सोशल मीडिया में अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि कक्षा 10वीं में पढ़ने के समय से कांग्रेस पार्टी में अपने क्षेत्र की जिम्मेदारी को अध्यक्ष के तौर पर निष्ठापूर्वक निभाया। 1987 से आज तक महिला कार्यकर्ता के तौर पर भूमिका निभा रही है। पार्टी से दो बार पार्षद का टिकट मांगा जो नहीं मिला। बुधवारी वार्ड में आज तक कांग्रेस का पार्षद नहीं चुना गया था, किंतु इस चुनाव में पार्षद बनाने के लिए बड़ी जिम्मेदारी सौंप कर सेकंड प्रभारी बनाया गया और रिकार्ड मतों से कांग्रेस का पार्षद चुनकर आया। गौरी चौहान बताती है कि उनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब है और एल्डरमैन का पद मांगा था जिससे आर्थिक स्थिति कुछ हद तक सुधर जाती लेकिन मेरे अपने कांग्रेस परिवार ने इस लायक भी नहीं समझा, इसका वह जवाब चाहती है।
नगर निगमों में एल्डरमैन की नियुक्ति लंबे इंतजार के बाद सरकार ने कर तो दी है लेकिन नियुक्तियों को लेकर विरोध और सवालों के स्वर भी फूटे हैं। कोरबा नगर पालिक निगम के लिए 11 मनोनित पार्षद (एल्डरमैन) नियुक्त किए गए हैं। इस नियुक्ति में क्षेत्र विशेष को भी प्राथमिकता दी गई है वहीं वरिष्ठजनों को भी तवज्जो मिली है। 17 सितंबर को की गई नियुक्तियों को अभी एक सप्ताह भी नहीं बीता है कि एल्डरमैन बनने की कतार में उम्मीद भरी निगाहों से ताक रहे लोग वंचित होने के बाद संगठन से सवाल का जवाब मांग रहे हैं। वार्ड बुधवारी की गौरी चौहान ने सवाल किया है कि क्या वह एल्डरमैन जैसे पद के लायक नहीं थी, उसे आश्वासन दिया गया था फिर भी दूध में पड़ी मक्खी को निकाल देने जैसा व्यवहार किया गया।
इसी क्रम में वार्ड क्र. 14 पंपहाउस की पूर्व पार्षद रामगोपाल यादव ने कहा है कि अपने कार्यकाल में कांग्रेस पार्टी की विचारधारा के अनुरूप सभी जनता को लाभ पहुंचाया। सन् 2019 में पंपहाउस से पार्टी जिला अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद को प्रत्याशी बनाया गया और उन्हें जिताने की जवाबदारी मुझे सौंपी गई। राजकिशोर प्रसाद विजयी हुए और महापौर भी निर्वाचित हो गए। वार्ड के घर-घर जाकर जनसमस्या और व्यवस्था की निगरानी अभी भी मेरे (रामगोपाल) द्वारा की जा रही है। वृहद जनसंख्या वाले समाज से होने के कारण क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी को लाभ और विजय मिलता है। कोरबा विधायक व प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को ज्ञापन सौंपकर रामगोपाल यादव ने एल्डरमैन की नियुक्ति में पुन: विचार कर उसे एल्डरमैन बनाने का आग्रह किया है।