कोरबा। नगर निगम अपर आयुुक्त टॉप इन टाउन परिसर में बने दुकानों को 6 महीने बंद कर निजी हॉस्पिटल को देने दुकानदारों बुलाकर धमकाने की बात कही जा रही है। अपर आयुक्त के धमकी से नाराज़ दुकान संचालको ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर दुकान बन्द कराने से बचाने की गुहार लगाये है।
गौरतलब है कि कोरोना के संकट काल मे लोगों का रोजगार छीनते जा रही है और ऐसे में निगम प्रशासन का कड़ा रुख ने ब्यापारियों को संसय में डाल दिया है। जिस दुकान को संचालन कर वर्षो से अपने परिवार का पालन पोषण किया यही नही उनके दुकान में जो आश्रित कर्मचारी है उनका भी सुख दुख का साथी रहे दुकान को खाली करने की फरमान ने संचालको के माथे में लकीर खिंच दी है। निगम के अधिकारी जिस कदर निजी हॉस्पिटल संचालक के पक्ष में सिफारिस कर रहे है उससे भी दुकान संचालक हैरान है।निगम अपर आयुक्त के अड़ियल रवैय्ये से दुकान संचलको के सामने रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। फिलहाल टॉप इन टाउन परिसर में दुकान का संचालन करने वाले सभी ब्यापारी एकजुट होकर निगम के तुगलकी फरमान का विरोध करने की ठान ली है। मंलवार को संचालको ने निगम आयुक्त से मिलकर अपनी आप बीती सुनाई है। उनके समस्या को सुनकर आयुक्त ने मामले का निराकरण करने की बात कही है।