कोरबा। नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा विशेष दक्ष टीम के माध्यम से विगत एक माह के दौरान 361 श्वान के बन्ध्याकरण एवं टीकाकरण करने का दावा किया जा रहा है, जिसमें 254 मेल श्वान एवं 107 फीमेल श्वान शामिल है लेकिन हकीकत कुछ और बांया कर रही है। कोरोना काल में सुनसान पड़े सड़को पर कुत्तो का जमवाड़ा लगा रहता है। कई सड़को में कुत्तो के आतंक से राहगीर रास्ता बदल देते है। ऐसे में निगम की टीम का आंकड़ा प्रस्तुत करना हास्यपद है।
निगम के स्वास्थ्य अधिकारी व्ही.के.सारस्वत मुताबिक श्वान जन्म नियंत्रण एवं टीकाकरण कार्य के अंतर्गत नगर निगम कोरबा द्वारा समय-समय पर शहर में आवारा रूप से विचरण करने वाले श्वानों के बन्ध्याकरण व टीकाकरण का कार्य कराया जा रहा है, इस वर्ष भी यह कार्य कराया जा रहा है। उन्होने बताया कि बन्ध्याकरण व टीकाकरण का यह कार्य संजीवनी जनसेवा समिति एजेंसी के माध्यम से कराया जा रहा है, एजेंसी की विशेष कार्य दक्ष टीम निगम के सभी आठ जोन में भ्रमण कर रही है तथा आवारा श्वानों की खोज कर उनके बन्ध्याकरण व टीकाकरण दावा कर रही है।जो महज कागजो तक सिमित है। असल में श्वानो का बंध्याकरण हुआ है या नहीं इसकी जाँच के लिए कोई टीम होइ तैयार नहीं की गई है.