कोरबा।नगर निगम के सभी 08 जोन के अंतर्गत अभी तक कोविड-19 के बिना लक्षण या कम लक्षण वाले 698 मरीज होम आईसोलेट हैं। कोसाबाड़ी जोन में होम आईसोलेट मरीजों की संख्या अन्य जोनों की अपेक्षाकृत अधिक हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरबा जोन में 66, टी.पी.नगर जोन में 61, रविशंकर शुक्ल जोन में 73, कोसाबाड़ी जोन में 228, बालको जोन में 115, दर्री जोन में 86, सर्वमंगला जोन में 35, बांकीेमोंगरा जोन में 34 बिना लक्षण या कम लक्षण वाले कोविड-19 के पाजिटिव मरीज होम आईसोलेशन पर हंै। नगर निगम कोरबा के अमले एवं निरीक्षण दल के सदस्यों द्वारा निरंतर होम आईसोलेट मरीजों की सतत निगरानी की जा रही है तथा होम आईसोलेशन की पात्रता रखने वाले नए कोविड-19 के मरीजों को होम आईसोलेशन कराने, उनके घरों में स्टीकर लगाने, उन्हें दवाईयों का किट उपलब्ध कराने सहित अन्य आवश्यक दायित्वों का सजगतापूर्वक निवर्हन निगम अमले द्वारा किया जा रहा है।