The duniyadari news।स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसारटाइम टेबल पूर्व में भी जारी किया गया था पर शिक्षकों द्वारा रजिस्ट्रेशन कम होने के कारण स्कूल शिक्षा सचिव द्वारा नाराजगी जाहिर की गई एवं कलेक्टर को पत्र प्रेषित कर 25 अक्टूबर तक छत्तीसगढ़ के सभी प्राइमरी एवं मिडिल स्कूल के शिक्षकों एवं हेडमास्टर को रजिस्ट्रेशन करने को कहा गया है।

क्योंकि 26 अक्टूबर से ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रारंभ होना है।स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय भारत सरकार की गाईडलाइन के अनुसार कक्षा 1 से 8 तक समस्त शिक्षको एवं प्रधान पाठ्को के लिए एनसीईआरटी द्वारा निर्धारित 18 माॅडयूल पर निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा इसका उद्देश्य देश भर में कक्षा 1 से 8 तक के 42 लाख शिक्षको और प्रधान पाठ्को एवं राज्य के 1 लाख 35 हजार 1 सौ निन्यान्बे शिक्षको का क्षमता संवर्धन व नेतृत्व विकास, विभिन्न गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, अधिगम संसाधनों तक पहुंच व नई प्राथमिकताओं के बारे में शिक्षको के बीच जागरूकता प्रदान करने में मद्द करना है। उल्लेखनीय है कि निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 18 प्रशिक्षण माॅडयूल विशेषज्ञों द्वारा तैयार किये गये है इन प्रशिक्षणों को 3 महीनों में पूर्ण किया जायेगा और दिसम्बर के अन्त तक सभी शिक्षको को निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण को पूर्ण करना अनिवार्य है इसके उपरान्त उन्हें दीक्षा पोर्टल के माध्यम से पूर्णताः प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के पंजीयन के लिये शिक्षको को गुगल प्लेस्टार से दीक्षा ऐप डाउनलोड कर इंस्टाल करने के साथ सी जी स्कूल डाट इन में पंजीकृत मोबाइल नंम्बर एवं पासवर्ड के सहायता से लाॅग इन करना होगा। निष्ठा प्रशिक्षण का प्रथम बेच दिनांक 26 अक्टूबर को प्रारंभ होगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत् 26 अक्टूबर से 18 जनवरी तक की समय सारणी जारी कर दी गई है।