कोरबा। मारवाड़ी युवा मंच दर्री जमनीपाली द्वारा संचालित नेकी का कमरा आज कई जरूरतमंदों के लिए वरदान साबित हो रहा है,, मंच के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया कि दो वर्ष पहले नेकी के कमरे की शुरुआत की गई थी जिसका उद्देश्य जरूरतमंदों की मदद करना था और आज इस नेकी के कमरे के माध्यम ऐसे कई लोगो तक मदद पहुंचाई जा रही जिनके पास कपड़े इत्यादि का अभाव है .
कई नेक दिल इंसान नेकी के कमरे के लिए नए पुराने कपड़े,, बर्तन खिलौने, पुस्तक, कापी, कम्बल अन्य सामग्री कुछ ना कुछ देकर जाते हैं और उनके दिए हुए सभी सामग्री जरूरतमंदों तक पहुंचाई जाती है,,अभी तक इस नेकी के कमरे के माध्यम से कई हजार लोगों को जरूरत की चीजें पहुंचाई गई है मंच के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया कि वह सभी से अपील करते हैं कि उनके घर में कोई भी पुरानी और नई सामग्री कपड़े इत्यादि जो आपके काम की नहीं है जरूरत से ज्यादा तो मंच द्वारा संचालित नेकी के कमरे में दे जाए आप सभी का छोटा सा सहयोग कई जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर देता है,,मनीष अग्रवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर नेकी की दीवार संचालित है किंतु नेकी के कमरे कि अनोखी पहल की शुरुआत मारवाड़ी युवा मंच दर्री जमनीपाली द्वारा कि गई और आज कई लोग इस नेक मुहिम से जुड़ चुके है,,। मनीष अग्रवाल बताते हैं कि कोई भी जरूरतमंद अगर मंच के पास आता है तो उसकी सहायता अवश्य प्रदान की जाती है,,,।मनीष अग्रवाल ने बताया कि कोरबा जिले के ही नहीं बल्कि आस पास के कई जिलों के लोग नेकी के कमरे में सहयोग प्रदान करते है,,।