कोरबा। कोविड-19 का खतरा अभी टला नहीं है, सावधानी न बरतने पर संक्रमण बढ़ सकता है, अतः सावधानी बरते तथा कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करें, आदि का संदेश देते हुए नगर पालिक निगम कोरबा ने स्वयंसेवी संस्था छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से जनजागरूकता अभियान चलाया तथा लोगों को कोविड-19 के संक्रमण से बचने हेतु मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने आदि के संदेश देते पम्पलेट वितरित किए गए, वहीं ’’ नो मास्क-नो सर्विस ’’ के स्टीकर दुकानों में चस्पा कराए गए।
नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकना तथा उसे खत्म करना एक बड़ी चुनौती है, शासन प्रशासन के साथ-साथ नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा इस चुनौती का सामना पूरी निष्ठा व तत्परता के साथ किया जा रहा है, कोविड-19 के संक्रमण को रोकने हेतु सभी आवश्यक कदम उठाएं जा रहे हैं, साथ ही विभिन्न माध्यमों से लोगों को लगातार इस हेतु जागरूक किया जा रहा है, वहीं कोविड-19 के प्रोटोकाल का उल्लंघन करने वालों पर अर्थदण्ड आदि की कार्यवाही भी निरंतर जारी है। कोविड-19 के प्रति लोगों केा और अधिक जागरूक करने, प्रोटोकाल का अनिवार्य रूप से पालन करने का संदेश देने आज नगर निगम केारबा द्वारा स्वयंसेवी संस्था छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों के सहयोग से कोसाबाड़ी चौक  से सुभाष चौक तक जनजागरूकता का अभियान चलाया गया। इस दौरान जनजागरूकता वाहन के माध्यम से आमजन से अपील किए जाने के साथ-साथ दुकानदारों, फल-सब्जी विके्रताओं सहित आमनागरिकों को अपील संबंधी पम्पलेट वितरित किए गए तथा दुकानों पर ’’ नो मास्क-नो सर्विस ’’ के स्टीकर पोस्टर चस्पा किए गए। बैंकों तथा अन्य प्रतिष्ठानों में भी पहुंचकर स्वयंसेवकों ने कोविड-19 के प्रति जागरूकता संदेश दिया तथा ’’ नो मास्क-नो सर्विस ’’ के स्टीकर पोस्टर चस्पा कराए।