पंजाब ने तुम्हारी पगड़ी को ताज सौंपा है, दुर्योधन को नहीं- बग्गा की गिरफ्तारी पर कुमार विश्वास ने ऐसे कसा तंज

0
234

न्यूज डेस्क। भारतीय जनता पार्टी के नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने बग्गा पर यह कार्रवाई भड़काऊ बयान देने, शत्रुता को बढ़ावा देने और आपराधिक धमकी के आरोप में की है। पूर्व आप नेता और कवि कुमार विश्वास ने बग्गा की गिरफ्तारी पर भगवंत मान को सीख देते हुए केजरीवाल पर भी निशाना साधा है।

कुमार विश्वास ने ट्विटर पर लिखा कि “प्रिय छोटे भाई भगवंत मान, खुद्दार पंजाब ने 300 साल में, दिल्ली के किसी असुरक्षित तानाशाह को अपनी ताकत से कभी नहीं खेलने दिया। पंजाब ने तुम्हारी पगड़ी को ताज सौंपा है किसी बौने दुर्योधन को नहीं। पंजाब के लोगों के टैक्स के पैसों व उनकी पुलिस का अपमान मत करो पगड़ी सम्भाल जट्टा!”

वहीं भाजपा के नेता भी लगातार अरविंद केजरीवाल पर निशाना साध रहे हैं। कपिल मिश्रा ने कहा कि “पंजाब की पुलिस का इस्तेमाल केजरीवाल के पर्सनल नाराजगी, पर्सनल खुन्नस को निपटाने के लिए किया जा रहा है। ये पंजाब का, पंजाब के जनादेश का अपमान है। तजिंदर बग्गा के साथ आज सारा देश खड़ा है, केजरीवाल एक सच्चे सरदार से डर गए।” पानीपत से भाजपा विधायक प्रमोद कुमार विज ने लिखा कि “बार – बार पुलिस का दुरुपयोग किया जाना इस बात का सूचक है कि पंजाब सरकार को भगवंत मान नहीं, बल्कि अरविंद केजरीवाल चला रहे हैं। ये इंकलाब लाने के नाम पर केवल इंतकाम की दुर्भावना से ग्रसित हैं।”कुमार विश्वास के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए रेखा नाम की यूजर ने लिखा कि ‘चश्मा विचित्र है आपका, अरविंद केजरीवाल के कारनामो के अलावा कुछ देखता ही नहीं।’ गोपाल सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सर जिग्नेश मेवाणी के मामले में आपने अपने बड़े भाइयों को ऐसा ट्वीट करके बताया था क्या?’ लोकेश शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कविराज आप मत डरिए, आपकी गिरफ्तारी पर तो हाईकोर्ट ने फिलहाल रोक लगाई हुई है। आप सुबूत इकट्ठा कीजिए खालिस्तान से रिलेटेड।’
अमित नाम के यूजर ने लिखा कि ‘यह सब तब हो रहा है, जब केवल एक राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश में आप का शासन चल रहा है। ये तो पीएम बनने की फिराक में है, सोचिए तब क्या होगा।’ गुरविंदर सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कविराज कैसे कहें कि वो बीजेपी से प्यार करते हैं, बस इशारों-इशारों में समझा दे रहे हैं।’ पवन नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कितने कुमार विश्वास को रोकोगे, कितनों को गिरफ्तार करोगे। हर घर से कुमार विश्वास निकलेगा और अपनी आवाज बुलंद करता रहेगा। सत्ता का दुरुपयोग करने वाले हमेशा जनता द्वारा उखाड़ फेके जाते हैं!’