मेरठ के टीपी नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक महिला ने पति व बेटियों को नशीली दवा देकर बेहोश कर दिया और अपने प्रेमी को घर पर बुला लिया। इस बीच रिश्तेदारों व आसपास के लोगों ने प्रेमी को बदमाश समझकर उसके घर में प्रवेश किया। वहां महिला का पति और उसकी बेटियां बेहोश मिली।

मलियाना में एक व्यक्ति अपनी पत्नी और तीन बेटियों के साथ रहता है। देर रात क्षेत्र के लोगों ने उसके घर में एक अज्ञात व्यक्ति को दाखिल होते देखा। रिश्तेदार और क्षेत्र के लोगों ने घर में घुसे अज्ञात व्यक्ति को बदमाश समझकर उसे पकड़ने के लिए घर पर धावा बोल दिया। आरोप है कि इसी दौरान महिला ने घर में घुसे अपने प्रेमी को बाथरूम में बंद कर दिया। उधर, कमरे में व्यक्ति और उसकी तीनों बेटियां बेहोशी की हालत में मिले। इस बीच उसका प्रेमी फरार हो गया।
पुलिस को जानकारी देते हुए क्षेत्रवासियों ने आनन-फानन में पिता और उसकी बेटियों को अस्पताल में भर्ती कराया। होश में आने पर व्यक्ति ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी पिछले काफी समय से उसे और बच्चों को नशीली गोलियां खिलाकर प्रेमी के साथ घर में रंगरलियां मनाती थी। आरोप है कि पत्नी ने उसके गुप्तांग पर हार्पिक डालकर उसे बर्बाद कर दिया है। व्यक्ति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ टीपी नगर थाने में तहरीर दी है।
टीपीनगर थाना के कार्यवाहक एसओ अशोक कुमार का कहना है कि महिला हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं एसएसआई अनिल कुमार का कहना है कि पुलिस मामले की जांच के बाद कार्रवाई करेगी।