पत्नी की हत्या के लिए एक पति ने कोबरा सांप के साथ रची खौफनाक साजिश, पढ़िए पूरी कहानी

0
431

 

केरल के कोल्लम इलाके में एक महिला की 6 मई 2020 को मौत हो गई। परिजनों को लगा कि शायद यह सामान्य मौत थी लेकिन महिला के मायके पक्ष ने शक जताया। जिसके बाद शव को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया। जांच के बाद रिपोर्ट में पता चला कि महिला की मौत सामान्य नहीं थी बल्कि कोबरा जैसे विषैले सांप के काटने से हुई थी। फिर विस्तृत जांच में पता चला कि यह सांप साजिश के तहत पति ने ही महिला के ऊपर छोड़ा था।

दरअसल, यह मामला केरल के कोल्लम से साल 2020 में सामने आया। यहां का निवासी सूरज एक निजी बैंक में कार्यरत था और अपनी पत्नी उत्तरा के साथ रहता था। 7 मई को पुलिस की सूचना मिली कि महिला की संदिग्ध परिस्थितियो में मौत हो गई। जब जांच-पड़ताल हुई तो सांप के काटने से मौत की बात सामने आई। इसी दौरान उत्तरा के परिजनों ने इसे हत्या बताया क्योंकि इससे पहले भी उसके साथ ऐसी घटना हो चुकी थी, जिसमें उसकी जान जाते-जाते बची थी।

पुलिस जांच में सामने आया कि बीते कुछ समय से दोनों पति-पत्नी में अनबन थी। इसके बाद सभी से पूछताछ की गई तो पति सूरज सही ढंग से कुछ बताने को तैयार नहीं था। हालांकि, कई कोशिशों के बाद सारा राज खुल गया। पुलिस के मुताबिक, सूरज अपनी पत्नी उत्तरा की जायदाद-जेवर हड़पकर दूसरी लड़की से शादी करना चाहता था। इसलिए उसने पत्नी की हत्या करने की साजिश रची और सांप को इस्तेमाल किया।

सूरज का मानना था कि सांप के काटने से उसकी मौत हो जाएगी और किसी को शक भी नहीं होगा। पुलिस ने मामले में बताया था कि, सूरज काफी समय से इस साजिश को रच रहा था। साथ ही उसने इंटरनेट के जरिए सांप से डसाने का तरीका भी सीखा था। सूरज ने मार्च के महीने में भी एक बार पत्नी को सांप से डसाकर मारने का प्रयास कर चुका था लेकिन तब उत्तरा की जान बच गई थी। हालांकि, इस बार जब उत्तरा सो रही थी तभी सूरज ने कोबरा सांप को उसके ऊपर छोड़ दिया।

सूरज के मुताबिक, वह सांप के द्वारा डसने की पूरी घटना को पास में ही बैठकर देख रहा था। सांप ने उत्तरा को दो बार डसा था और फिर कुछ समय बाद उत्तरा की मौत हो गई। जब यह बात सूरज के परिजनों और पड़ोसियों ने सुनी तो सभी के होश उड़ गए। इस मामले में खास बात यह थी कि दफनाए गए सांप का पोस्टमॉर्टम कर और डीएनए की जांच के बाद रिपोर्ट तैयार की गई थी। हालांकि, इस घटना के बाद में सांप बेचने वाले को भी गिरफ्तार कर लिया गया था।बता दें कि, पुलिस को डिजिटल साक्ष्य के तौर पर आरोपी पति के मोबाइल से सांप से संबंधित कई सारे वीडियो मिले थे। इनमें सांपो के डसने और उन्हें काबू रखने के कई सारे तरीके बताए गए थे। हालांकि, पुलिस द्वारा मामले में चार्जशीट तैयार करने के बाद जब मामला अदालत में पहुंचा था तो पत्नी की हत्या मामले में आरोपी पति सूरज को कोर्ट ने बाद में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।