पेंड्रा। पनिका समाज द्वारा कक्षा 10 एवं 12वीं में अच्छे अंक लाने वाले समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मान किया। यह कार्यक्रम बुधवारको शहर के बकौली पारा में आयोजित किया गया। पनिका समाज द्वारा पहली बार यह प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया है।
प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोंधित करते हुए मुख्यअतिथि केबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल नर कहा, कि सम्मान करने से छात्र-छात्राओं के मनोबल बढ़ता है। सम्मानित होने से उन्हें और भी बेहतर करने की प्रेरणा मिलती। विद्यार्थी मेहनत करने के साथ अपने अभिभावकों व गुरुजनों का सम्मान करें। सफलता के लिए कड़ी मेहनत जरूरी है। छात्र-छात्राओं को असफलता से घबराना नहीं चाहिए। पाली तानाखार विधायक मोहित केरकेट्टा ने कहा कि, समाज की प्रतिभाओं को तराशने व उन्हें प्रोत्साहित करने की दिशा में वैष्णव जागृति मंच ने एक साल पहले यह पहल की थी। पहली बार समाज के मेद्यावी छात्र-छात्राओं को सम्मान किया गया । इस वर्ष समाज के छात्र-छात्राओं ने अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होकर समाज व परिवार का नाम रोशन किया है। उन्होंने समाज बंधुओं से कोरोना संक्रमण के चलते घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाने और सोशल डिंस्टेसिंंग का पालन करने की अपील की। कार्यक्रम की समाज के अध्यक्ष ने कहा, कि मन लगाकर पढ़ने वाले बच्चे जीवन में खुद प्रगति करने के साथ ही अपने परिवार एवं समाज का भी गौरव बढ़ाते हैं। समाजसेवी ने कार्यक्रम को संबोंधित करते हुए कहा कि, जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए लक्ष्य तय करें उसके बाद उसे हांसिल करने के लिए अथक परिश्रम करें तो एक दिन सफलता अवश्य मिलती है। कार्यक्रम में शामिल हुए समाज बंधुओं व छात्र-छात्राओं ने मास्क लगाए रखे और सुरक्षित शारीरिक दूरी का भी पूरी तरह पालन किया। समारोह के दौरान अतिथियों ने बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट सफलता पाने वाले वैष्णव समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठ जन सहित छात्र-छात्राएं व अभिभावक उपस्थित रहे।
वरिष्ठ नागरिकों का किया गया सम्मान
जिस घर में बड़े बुजर्गों का साया होता है, वहां हमेशा सभी काम अच्छे होते हैं। इसलिए छोटों को हमेशा घर के बड़ों का आदर करना चाहिए। बुजुर्गों का आदर करना ही उनका असल सम्मान है।’ पाली तानाखार और पेंड्रा क्षेत्र के प्रभारी मोहित केरकेट्टा पुरनिहापारा में आयोजित वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह के दौरान ये बातें कहीं।
पनिका समाज के द्वारा आयोजित वरिष्ठ एवं विशिष्ट नागरिक सम्मान समारोह में क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर बुजुर्गों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे केबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने क्षेत्र और समाज की बेहतरी में योगदान देने वाले वरिष्ठ नागरिकों को शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया। इस मौके पर समाज के चिंतक सहित कई अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।