The duniyadari news.हुरून इंडिया (Hurun India) और EdelGive एडलगिव ने आज EdelGive Hurun India Philanthropy List 2020 (परोपकारी लोगों की लिस्ट) का सातवां एडिशन जारी किया है। इस लिस्ट में विप्रो के फाउंडर और चेयरमैन अजीम प्रेमजी ने टॉप किया है। उन्होंने कुल 7,904 करोड़ रुपये दान किए हैं। यानी औसतन उन्होंने हर रोज 22 करोड़ रुपये दान दिए हैं।
वहीं एचसीएल टेक्नोलॉजीज़ के फाउंडर और चेयरमैन शिव नाडर दूसरे नंबर पर हैं। हुरून इंडिया की इस लिस्ट में भारत के सबसे अमीर शख्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को तीसरा स्थान मिला है। इस लिस्ट में आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला को चौथा स्थान मिला है। वहीं 5वें नंबर पर हैं वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल।