पसान पुलिस ने पकड़ा शराब ……. एक गिरफ्तार

0
107

कोरबा। पासन पुलिस ने 18 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकडे गए आरोपी सिरमिना से सिमगा शराब की बिक्री करने जा रहा था। पकडे गए आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मोटर साइकल क्रमांक C G 12 AQ 1658 में सवार राहुल कुमार सारथी निवासी सिमगा भारी मात्रा में शराब लेकर बिक्री करने सिमगा की तरफ जा रहा है। मुखबिर की सुचना के पर पसान थाना प्रभारी अभय सिंह ने टीम बनाकर घेराबंदी कर शराब के अवैध बिक्री पर रोक लगाने पुलिस की टीम मौके पर रवाना किया। पुलिस की टीम घेराबंदी कर राहुल कुमार के वाहन में रखे सुटली बोरी को चेक करने पर भरी मात्रा में शराब निकला। पुलिस की पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि सिरमिना से सिमगा शराब खपने जा रहा था। राहुल कुमार के पास से सुतली बोरी में रखे 2 कार्टून अंग्रेजी के शराब के साथ देशी शराब जब्त किया है। पकडे गये शराब की कीमत लगभग नौ हजार बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी राहुल कुमार सारथी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जाँच की जा रही है।