0स्व-सहायता समूहों का किया उत्साहवर्धन

कोरबा। जिला पंचायत कोरबा के सीईओ ने शनिवार को जनपद पंचायत पाली में जिले के दूरस्थ ग्राम पंचायत कर्रानवापारा एवं पोड़ी के गोठानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से बात की तथा स्व-सहायता समूहों की महिलाओं की आजीविका संर्वधन गतिविधियों के लिए उत्साहवर्धन किया। गोठान में कुछ कमियाॅ पाई गई, जिन्हें शीघ्र ही सुधारने के निर्देश दिये। उन्होने नवागत एस.डी.एम. कटघोरा को सतत् निरीक्षण करने एवं रिपोर्टिंग करने के लिए निर्देशित किया।शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के सुचारू क्रियान्वयन के लिए श्रीमती किरण कौशल, कलेक्टर, कोरबा द्वारा सतत् प्रयास किये जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में जिला पंचायत सी.ई.ओ. एवं नव पदस्थ कटघोरा एस.डी.एम. अभिषेक शर्मा (आई.ए.एस.) ने गोठानों का निरीक्षण किया।

श्री कुमार ने निरीक्षण के दौरान पाया कि गोठानों में गोबर खुले में रखा हुआ था, तथा वर्मी टैंक में भी शेड अधूरे थे। इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों/कर्मचारियों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ग्राम पंचायत पोड़ी में गोठान तक आवाजाही के लिए कच्चा एवं कीचड़युक्त रास्ता है, जिससे ग्रामीणों को गोठान तक पहुंचने में कठिनाईयो का सामना करना पड़ता है, इस विषय में ग्रामीणों से चर्चा की। जिस पर उन्होने गोठान तक पहुंचने वाले कच्चे रास्ते को लगभग 01 कि.मी. तक पक्का सी.सी. रोड बनाने के निर्देश जनपद पंचायत सी.ई.ओ. एवं ग्राम पंचायत सचिव को दिये। इस दौरान उन्होने राष्ट्रीय आजीविका मिशन की स्व-सहायता समूहों की महिलाओं से आजीविका गतिविधियों के विषय में जाना। स्व-सहायता समूह के सदस्यों ने बताया कि तीन समूह मिलकर मत्स्य पालन, हाॅलर मिल, एवं वर्मी कम्पोस्ट बना रहे हैं, विगत माह उन्होने 07 क्विंटल वर्मी खाद बनाकर बेचा है, जिससे उनका आजीविका संवर्धन हो रहा है। इस पर सी.ई.ओ. जिला पंचायत ने महिला समूहों के कार्यों की प्रशंसा की।गोठानों में गोबर के सुरक्षित भण्डारण करने हेतु निर्देश दिये तथा उन्होने निर्देशित किया कि शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन किया जाए।