पाली महोत्सव 18 से, दो दिवसीय कार्यक्रम में दिखेगी छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक की झलक, प्रसिद्ध कलाकार देंगे अपनी प्रस्तुति

0
173

कोरबा। छत्तीसगढ़ के जिला कोरबा में पुरातात्विक नगरी पाली में 18 एवं 19 फरवरी को दो दिवसीय पाली महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ लोगों को मनोरंजन भी मिलेगा। प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। कलेक्टर संजीव झा ने आज टीएल की बैठक में पाली महोत्सव आयोजन की तैयारी के लिए सभी विभागों को आवश्यक निर्देश दिए।

0.बाॅलीवुड सिंगर हार्डी संधु एवं पलक मुच्छल देंगे प्रस्तुति

कलेक्टर ने बताया कि पाली महोत्सव बाॅलीवुड के प्रसिद्ध सिंगर हार्डी संधु एवं पलक मुच्छल जैसे कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। जिले के श्रेष्ठ सांस्कृतिक दलों एवं कला जत्था एवं स्कूली बच्चों एवं स्थानीय कलाकारों को भी मौका दिया जाएगा।

महोत्सव में आने वाले अतिथियों को मिलेट्स से बने व्यंजन परोसे जाएंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न विभागों को दायित्व सौंपा गया है।