वेब डेस्क।कोटा में राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी (RTU) के डर्टी प्रोफेसर के सेक्सुअल फेवर मांगने के मामले में SIT की टीम ने एक छात्रा को भी गिरफ्तार किया है. उस छात्रा पर प्रोफेसर गिरीश परमार का सहयोग करने का आरोप है. आरोपी लड़की बीटेक स्टूडेंट है.
गिरफ्तार की गई लड़की बीटेक फोर्थ ईयर की छात्रा है जो गिरीश परमार के साथ थी. कोटा SIT टीम के इंचार्ज डीएसपी अमर सिंह राठौड़ ने बताया कि आरोपी प्रोफेसर गिरीश परमार गिरफ्तार की गई छात्रा से कॉपियां चेक करवाता था.
दूसरी छात्राओं को कर देती थी फेल
SIT के मुताबिक गिरफ्तार की गई लड़की दूसरी छात्राओं को फेल कर देती थी और उसके बाद उनसे पास होने के लिए गिरीश परमार से संबंध बनाने और उससे मिलने का दबाव डालती थी.
रिमांड की अवधि पूरी होने पर कोटा एसआईटी की टीम ने आरोपी प्रोफेसर गिरीश परमार और उसके डर्टी गेम को चलाने वाले छात्र अर्पित और उस युवती को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 10 जनवरी तक जेल भेजने का आदेश दिया है.
आरोपी बीटेक छात्रा के खिलाफ आईपीसी की धारा 384, 385, 420, 467, 468, 471, 120 बी एससी-एसटी एक्ट की धारा के तहत केस दर्ज किया गया है. उस पर परीक्षा अधिनियम की धारा 3, 4 ,5 और 6 भी लगाई गई है.
गौरतलब है कि राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर गिरीश परमार छात्राओं को पास करने और अंक बढ़ाने की एवज में उनसे गंदी डिमांड करते थे जिसकी शिकायत एक छात्रा द्वारा दादाबाड़ी थाने में की गई थी.
इसके बाद कोटा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी गिरीश परमार और बिचौलिए छात्र अर्पित को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं DSP अमर सिंह राठौर ने बताया कि अब आरोपियों के वॉयस सैंपल भी लिए जाएंगे और FSL जांच भी होगी.