The Duniyadari: अमृतसर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह-सुबह जालंधर के आदमपुर एयरबेस पहुंचे. इस दौरान पीएम ने जवानों के साथ बातचीत की और उनका हौंसला बढ़ाया. पीएम मोदी के साथ एयर चीफ मार्शल भी मौजूद रहे. आदमपुर एयरपोर्ट आज फिर से एक बार शुरू हुआ है.भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध के कारण बीते दिनों इसे बंद किया गया था. लेकिन अब स्थिति सामान्य होने के बाद केंद्र सरकार ने एयरपोर्ट को फिर से चालू करने का निर्णय लिया है.
आपको बता दे कि आदमपुर वायु सेना का मुख्य केंद्र है, जिसके चलते केंद्र सरकार की तरफ से सुरक्षा को देखते हुए इस एयरपोर्ट को बंद रखने के आदेश दिए गए थे, लेकिन अब स्थिति मंगलवार यानी आज से दोबारा से एयरपोर्ट से फ्लाइटें उड़ान भरेंगी.
पीएम मोदी का जवानों के बीच पहुंचना और उनके साथ अनौपचारिक बातचीत ने सैनिकों में जोश भर दिया. इस दौरान जवानों ने उत्साह के साथ अपने अनुभव साझा किए, और पीएम के साथ ठहाके लगाते हुए तस्वीरों में कैद हुए. तस्वीरों में जवानों के चेहरे पर उत्साह और आत्मविश्वास साफ झलक रहा था. यह दौरा न केवल सेना के लिए प्रेरणादायक रहा, बल्कि यह भी दिखाया कि सरकार हर कदम पर अपने सैनिकों के साथ खड़ी है.
दुश्मन को साफ संदेश
आदमपुर एयरबेस का दौरा और पीएम का जवानों के साथ समय बिताना पाकिस्तान के लिए एक स्पष्ट संदेश है कि भारत की सेना और सरकार एकजुट हैं. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और पीएम का यह दौरा यह साबित करता है कि भारत किसी भी खतरे का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है.