हाथरस केस में यूपी पुलिस के एक्शन पर लगातार सवाल उठाए जा रहे है। अब पुलिस को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से माफी मांगना पड़ी है। दरअसल, बीते दिनों प्रियंका गांधी अपने भाई राहुल गांधी के साथ पीड़ित परिवार से मिलने हाथरस जा रही थीं, तब दिल्ली यूपी बॉर्डर पर यूपी पुलिस के साथ धक्कामुक्की हो गई थी। इसी दौरान डीएनडी पुल पर एक पुरुष पुलिसकर्मी ने प्रियंका गांधी का कुर्ता पकड़ लिया था। यह हरकत वीडियो में कैद होने के बाद अब यूपी पुलिस ने प्रियंका गांधी वाड्रा से माफी मांगी है और कहा है कि दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सीनियर लेडी ऑफिसर से जांच करवाई जाएगी।