पुलिस की सजगता से चंद घंटों में ही ढाई लाख की चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार

0
274

कोरबा। काम और मेहनत किए बिना पैसा कमाने के लिए चोरी की वारदातों को आसान तरीका समझकर चोरी करने वाले एक गिरोह के दो मेंबरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी के दो लाख पचास हजार बरामद की है। थाना कोतवाली पुलिस ने लक्षमणबन के रहने वाले राकेश यादव उर्फ लालू और उसका साथी करण को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है।

कोतवाली के अंतर्गत विवेक ट्रेडर्स में हुए चोरी को 24 घण्टे अंदर पुलिस ने सुलझा लिया है।  प्रार्थी ने कोतवाली थाने आकर रिपोर्ट लिखाई की किराना दुकान के मेन गेट के ऊपर का लोहे का रॉड तोड़कर अंदर घुस कर काउंटर में रखे नगदी रकम ढाई लाख,चेक बुक और दो नग मोबाइल को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ले गया है रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद ली और विवेक ट्रेडर्स में हुए चोरी को 24 घण्टे अंदर सुलझा लिया है। पकड़ा गया आरोपी शातिर चोर है जो चोरी के मामले में जेल जा चुका है।लक्षमणबंद निवासी राकेश यादव उर्फ लालू और उसका साथी करण दोनों शातिराना अंदाज में घटना को अंजाम दिया। दुकान संचालक की शिकायत पर कोतवाली थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में टीम बना कर जांच कार्यवाही शुरू की गई।इस दौरान राकेश यादव और उसका साथी करण पैसा उड़ा रहे हैं नक्या कपड़ा,नया मोबाइल, और बुलेट एजेन्सी में नई बाइक बुक कर रहा है इस सूचना पर दोनों को धरदबोचा। जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो चोरी की घटना करना कबूल किया।