कोरबा। पुलिस विभाग के कार्यों में कसावट लाने 10 पुलिस कर्मियों का पुलिस कप्तान तबादला सूची जारी किया है।
शनिवार को पुलिस कार्यालय से जारी सूची में 10 पुलिसकर्मियों का स्थान्तरण किया है। जारी सूची में महिला आरक्षक रजनी कंवर को महिला सहायता केंद्र से थाना कुसमुंडा में यथावत रखा गया है। संध्या राज को सीएसईबी से कोतवाली, भवानी बंजारे को पाली थाना से संसोधित कर रक्षित केंद्र (जीविशा) भुनेश्वर आदिले को रक्षित केंद्र से कटघोरा, इंदु माथुर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से संसोधित कर यथावत बालको मदन जायसवाल को पाली से संसोधित कर बांकी मोगरा भेजा गया है। इस तरह कुल 10 लोगो का ट्रांसफर आदेश जारी किया है।