नई दिल्ली. पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के मुताबिक देश भर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की कमी की गई है. नई कीमतें 15 मार्च सुबह 6 बजे से प्रभावी होंगी. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी से उपभोक्ता खर्च बढ़ेगा और डीजल से चलने वाले 58 लाख से अधिक भारी माल वाहनों, 6 करोड़ कारों और 27 करोड़ दोपहिया वाहनों की परिचालन लागत कम हो जाएगी