news छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री व रामपुर विधायक श्री ननकीराम कंवर जी ने मरवाही विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी डॉ गंभीर सिंह के पक्ष में ग्राम अपरखोही, दुगरा, घाटोली, करगी खुर्द, बेल पाठ, बागरा, जोगी सार मे धुवाधार प्रचार कर रहे है ननकीराम कंवर ने जनता को संबोधित करते हुये कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार लबरा की सरकार है। केवल उन्हें झूठ बोलना ही आता है। छत्तीसगढ़ में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है गांव के विकास को ऐसा लगता है कि किसी का ग्रहण लग गया हो कहीं कोई विकास नहीं हो रहा है। केंद्र की भाजपा के मोदी सरकार गरीब जनता को प्रधानमंत्री आवास दे रही है तो वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की सरकार पांच लाख आवास को वापस कर दिया कि हम राज्य में आवास नहीं बनवाना चाहते इस तरह से ग्रामीणो को आवास नही देना चाहती ये सरकार । इसी तरह केन्द्र की भाजपा सरकार गरीबों को मुफ्त में इलाज मुहैया हो सके उसके लिए केंद्र ने आयुष्मान भारत योजना लागू किया था आयुसमान कार्ड बनवाया था जिसे छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ प्रदेश में आयुष्मान कार्ड को लागु नही किया और गरीबों को इलाज के लिए दर-दर भटकना पढ़ रहा है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने से पहले उन्होंने घोषणा किया था कि सभी पेंशन धारी माता बहनों को ₹1000 पेंशन दिया जाएगा, बेरोजगारों को ₹2000 बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा, संविदा कर्मचारियों को स्थाई किया जाएगा, लेकिन वास्तव में सरकार बनने के बाद कांग्रेस के राज में न तो पेंशन में बढ़ोतरी हुआ ना तो बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिया गया और ना ही संविदा कर्मचारियों को स्थाई किया गया बल्कि पूरे प्रदेश में जितने भी आवास मित्र काम कर रहे थे उन्हें नौकरी से बाहर का रास्ता दिखाने का काम यदि कोई सरकार ने किया है तो वह कांग्रेस की सरकार ने किया है। किसानों के धान को अवैध धान कहते हैं और यदि कोई किसान अपना धान को सोसाइटी में बेचने के लिए जाता है तो उसे पुलिस वाले तहसीलदार सहित जप्त कर लेते हैं। किसानों को यूरिया नहीं मिल रही है क्योंकि यूरिया में भी काला बजारी कर रहे है।