कोरबा। क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने ऊर्जा पुलिस पर असली दोषियों को बचाने की कोशिश का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो उन्हें बाध्य होकर आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ेगा। उन्होंने कहा है कि भलपहरी गांव में आंदोलन के बाद भी ब्लेक स्मिथ के अवैध राखड़ भराव पर रोक नहीं लगाना उरगा पुलिस की भ्रष्ट कार्य प्रणाली का उदाहरण है। उन्होंने कठबितला के मामले में दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई के साथ भलपहरी में राखड़ भराव पर तुरन्त रोक लगाने की मांग जिला और पुलिस प्रशासन से की है।उन्होंने कहा है कि जिले में चल रहे अवैध उत्खनन पर कार्रवाई न होने से इस तरह का हादसा हुआ है। रेत निकालने वालो पर समय पर कार्रवाई हो जाती तो शायद तीन मासूमो की जान बच जाती । इस हादसे के बाद हर कोई खनिज विभाग और जिला प्रशासन को कोस रहा है। असम हुई बच्चों की मौत ने जिला प्रशासन की लापरवाही उजागर हुई है।