कोरबा।पूर्व गृह मंत्री व रामपुर विधायक ननकी राम कंवर ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट गौठान समिति में अध्यक्ष ग्राम सभा द्वारा अनुमोदित गांव के किसी भी व्यक्ति पर सरकार को मुहर लगाना चाहिए था लेकिन छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ग्राम सभा द्वारा भेजे गए नाम का अनुमोदन ना कर अपने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के नामों को अध्यक्ष के लिए ग्राम सभा से अनुमोदन कराने के लिए अधिकारियों द्वारा सरपंच सचिव के माध्यम से दबाव बनाकर प्रस्ताव मंगाया जाना प्रजातंत्र की हत्या है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ग्राम सभा के द्वारा गौठान समिति के अध्यक्ष के लिए भेजे गए स्वतंत्र नामों को प्रस्तावित किया जाए केवल कांग्रेसी कार्यकर्ता के नाम के आधार पर प्रस्ताव ना मंगाया जाए ।अन्यथा पूरे प्रदेश में पूर्ण जोर विरोध किया जाएगा।

जनता को ग्राम सभा के द्वारा पूरा अधिकार दिया गया है कि वह किसी भी व्यक्ति को ग्राम सभा से अनुमोदित किया जा सकता है लेकिन उसके बाद भी सरकार अपने सिलेक्टेड नामों को अनुमोदन कराने के लिए यदि ग्राम पंचायतों को भेजें यह दुर्भाग्य की बात है यह पूर्ण रूप से प्रजातंत्र की हत्या है मैं इस विषय को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से चर्चा करने व पत्र लिखने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि आवश्यकता पड़े तो महामहिम राज्यपाल महोदया देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक विषय को पहुंचाने की बात कही है।