RO - 12460/ 2

कोरबा। छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री व रामपुर विधायक ननकीराम कंवर गोपाल गौशाला समिति ग्राम पतरापाली रजगामार मे गोवर्धन पूजा किया गया।गोवर्धन पूजा में पूर्व गृह मंत्री ने गौशाला में रह रही गायों सजाकर उनकी आरती और फूलों की मालाएं पहनाई गई। उन्होंने बताया कि इस दिन वह गाय को विशेष पकवान, प्रसाद, फल आदि खिलाते हैं।
गोवर्धा पूजा के दौरान विधायक प्रतिनिधि अनिल चौरसिया, गोपाल गौशाला के सचिव व विधायक प्रतिनिधि विनय पाण्डेय, गौशाला के अध्यक्ष व पतरापाली सरपंच समोती लाल राठिया , राजाराम राठिया, प्रजाराम राठिया, वकिल दास , पुनिराम, गजाधर वर्मा सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।