पूर्व CM बघेल ही निपटा रहे देवेंद्र यादव को, BJP सांसद का दावा

0
19

रायपुर– छत्तीसगढ़ की दुर्ग लोकसभा सीट से भाजपा सांसद विजय बघेल ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जुबानी हमला बोला है।. बलौदाबाजार हिंसा मामले में जेल में बंद देवेंद्र यादव के बहाने भूपेश बघेल को घेरते हुए कहा कि देवेंद्र यादव के जेल जाने से भूपेश बघेल अंदर से खुश हैं।

वे बाहर दिखावे के लिए अलग बात करते हैं। देवेंद्र यादव अब राहुल गांधी के बहुत करीबी हो गए हैं। राहुल गांधी के कहने पर ही उनके प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट देवेंद्र यादव से मिलने आए थे।

बता दें कि विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी बलौदाबाजार हिंसा मामले में हुई है। उन पर हिंसा भड़काने का आरोप है। इस मामले में बलौदाबाजार पुलिस ने 4 बार नोटिस जारी किया, लेकिन विधायक ने बयान देने जाने से मना कर दिया था।