पेंड्रा। पेंड्रा क्षेत्र के प्रभारी बनाये जाने के बाद पाली तानाखार विधायक मोहित केरकेट्टा ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दी हैं। विधायक लगातार क्षेत्र के मतदाताओं से रूबरू होकर उनकी समस्याओं का निराकरण कर रहे है।
शनिवार को पेंड्रा क्षेत्र के प्रभारी व पाली तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पेंडरा क्षेत्र के ग्राम पंचायतों को क्लस्टर में विभाजित कर सघन जनसंपर्क कर रहे है।शनिवार को ग्राम पंचायत मूरमूर एवं ग्राम पंचायत जिलदा के आस पास के गांवों मे सघन कर ग्रामीणों को प्रदेश सरकार के कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराते हुए उनकी समस्याओ से रूबरू हुए और निरकर्णकारने का आश्वाशन दिया।वही पेंडरा क्षेत्र के प्रभारी विधायक पालीतानाखार मोहित राम केरकेट्टा के नेतृत्व में सभी ग्राम पंचायतो को क्लस्टर में बाँटकर लगातार जनसम्पर्क अभियान में ग्रामीणों की समस्या से रूबरू हो रहे है। सहज सरल ब्यक्तित्व के विधायक के अपनत्व को देखकर ग्रामीणों में फिर से उम्मीद जगी है ,और ग्रामीण लगातार कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ले रहे है।जिससे कार्यकर्ताओं में काफ़ी उत्साह की लहर देखी जा रही हैं । कांग्रेस सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुँचने का आश्वासन भी दिया जा रहा है ।तथा क्षेत्र के विकास के लिए लोगों की आवश्यकताओं को जानकर जल्द से जल्द पहल करने का आश्वासन भी दिया जा रहा है।