प्यार पर लगा पेट्रोल का ‘पहरा’, गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए तरसा प्रेमी, देखें Video

351

न्यूज डेस्क। देश में आज पेट्रोल-डीजल के दाम भले ही नहीं बढ़े हैं, लेकिन पिछले कई दिनों से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने की वजह से देश की जनता परेशान है. जहां देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 120.51 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के मीम्स और रिएक्शन देखे जा रहे हैं.

https://www.facebook.com/watch/?ref=external&v=532846498333809

प्रेमिका से मिलने नहीं जा पा रहा युवक!
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. इस वीडियो में पेट्रोल के बढ़े हुए दाम की वजह से एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने नहीं जा पा रहा है. इसका दर्द वह एक गाने के माध्यम से जताता नजर आ रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवक अपनी प्रेमिका से फोन पर बात करते हुए उससे मिलने की बात करता है, हालांकि वह यह भी कहता है कि पेट्रोल महंगा होने की वजह से उसका मिलना मुश्किल है.

प्रेमी अपनी प्रेमिका से यह भी कहता है कि मिलने के लिए अब आधी दूरी उसको तय करनी होगी. वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवक मगही बोली में पेट्रोल महंगा होने की कहानी बताता है. वीडियो बनाने वाले युवक का नाम विश्वजीत है. विश्वजीत अपने फेसबुक पेज पर ऐसे कई सारे वीडियो बनाकर डालते रहते हैं. इनके कई वीडियो वायरल भी हुए हैं. पेट्रोल पर बनाया इनका वीडियो एक क्रिएटिव वीडियो है. देखें वीडियो-

 

पेट्रोल की बढ़ती कीमत पर छलका दर्द
वीडियो को फेसबुक पर ‘मगधी बॉयज’ नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो इतना जबरदस्त है कि इसे अब तक 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो देखकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई लोग पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर सरकार को घेरते दिख रहे हैं. वहीं कई लोग युवक के दुख को अपना दुख बता रहे हैं और कह रहे हैं कि पेट्रोल की बढ़ती कीमतों की वजह से वह भी अपनी प्रेमिका से मिलने जाने के बारे में एक बार को सोचते हैं.