कोरबा। अभाविप के पूर्व संयोजक भाजपा कोसाबाड़ी के कार्यसमिति सदस्य बद्री अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान समय मे कोरोना वायरस अपने विकराल रूप में है, प्रतिदिन प्रदेश में 2000 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो रही है, वही प्रदेश 1 लाख 8 हजार से अधिक लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है और 877 लोग आकस्मिक मृत्यु हो चुकी हैं, और रायपुर में आज सत्तारूढ़ कांग्रेस की रैली को देखकर ऐसा लगा कि प्रदेश में कोरोना महामारी समाप्त हो चुकी है, वर्तमान परिस्थितियों में किसी भी मंत्री, राज्यपाल से मिलने हेतु 4-5 लोगो से ज्यादा की अनुमति नही मिलती और पूरे राज्य में धारा 144 के तहत वहाँ किसी भी प्रकार से भीड़भाड़ अथवा नारेबाजी प्रतिबंधित है,
किंतु आज कांग्रेस के द्वारा किए गए प्रदर्शन से ये साबित हो रहा है कि वे राज्य सरकार और कोरोना नियमावली की धज्जियां उड़ा रहे है, इस कठिन परिस्थितियों में जब पूरा प्रदेश सरकार के द्वारा बनाये गये कोरोना काल के नियम का पालन अक्षरश: प्रदेश की हर एक जनता कर रही है, इस कठिन समय मे इस तरह कोरोना बम बन कर प्रदर्शन कर रहे सत्ता में बैठे कांग्रेसजनों पर कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए।
जब पूरे प्रदेश में कोरोना काल में हर सामाजिक आयोजन, आंदोलन, विरोध प्रदर्शनों की अनुमति माँगने पर भी अनुमति नही मिलती तो इसकी अनुमति किसने दी, कब दी, किसके नाम से दी, जब सभी धार्मिक आयोजन प्रतिबंधित हैं, मंदिर-मस्ज़िद-गुरुद्वारा-गिरजाघर में जाना मना है, मृत्यु में 20 व्यक्ति से ज्यादा जाना मना है विवाह में 50 व्यक्तियों से ज्यादा जाना मना है, गणेश पंडाल एव दुर्गा पूजा के लिये 24 कंडिकाओ के क़ानून का शिकंजा कसा गया है आम जनता छोटे व्यपारियों के लिए कानून बने है और सत्ता में बैठे लोगों के लिये कोई कानून नही है, आमजन अगर मास्क ना लगाए तो जुर्माना, दुकानदार अगर सोशल डिसटेंसिंग का पालन ना करे तो जुर्माना, किंतु हमारे प्रदेश की सरकार के बड़े नेता जब कोरोना बम के रूप में रैली के नाम पर सब क़ानून की नियमो की धज्जियाँ उड़ाए तो सरकार अंधी हो जाती है, केंद्र सरकार को मामले को संज्ञान में लेते हुए कोविद 19 प्रोटोकॉल के अनुसार जिम्मेदार लोगों पर कार्यवाही होनी चाहिए।साथ ही मैं सभी से अपील करता हूँ कि प्रसाशन द्वारा बनाये गए नियमो का पालन करें, घर पर रहे सुरक्षित रहे।