The duniyadari news।उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में प्रेमिका की शादी तय होने से नाराज होकर प्रेमी ने प्रेमिका का अश्लील विडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके चलते युवती की शादी टूट गई। प्रेमिका की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
भीमपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक का उसी गांव की युवती से पिछले कई सालों से प्रेम-संबंध चल रहा था। इसी दौरान युवक ने युवती के कुछ अश्लील वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिए थे। वहीं युवती की शादी उसके घर वालों ने कहीं और तय कर दी।
इससे नाराज प्रेमी ने बनाए गए अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके चलते युवती की शादी टूट गई। इससे नाराज युवती ने अपने प्रेमी के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर ब्लैकमेल व अश्लील फोटो वायरल करने का आरोप लगाया।
पुलिस ने युवक को पकड़कर मामले की जांच की। जांच के बाद भीमपुरा पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर शुक्रवार को युवक को जेल भेज दिया।