प्रतापगढ़ स्थित एक गांव में एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचा था। इस बात की जानकारी जब ग्रामीणों को मिली तो उन्होंने युवक को पकड़कर उसकी शादी करा दी।
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचा था। इस बात की भनक ग्रामीणों को लग गई। सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने माला-फूल, सिंदूर आदि का इंतजाम कर दोनों की शादी करा दी। वहीं, इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि आयोजन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया या नहीं और इसमें कितने लोग शामिल हुए, इस बात की जांच की जा रही है।
प्रतापगढ़ जिले के बाघराय थाना के कर्माजीतपट्टी में आरती सरोज नाम की युवती से उसका प्रेमी सूरज निवासी मल्ला का पुरवा मिलने पहुंचा था। शनिवार को युवक के पहुंचने की जानकारी ग्रामीणों को भी मिल गई। इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत फूल-माला आदि का इंतजाम किया। फिर गांव वालों ने आरती और सूरज की शादी करा दी। हां, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क आदि बातों का उल्लंघन किया गया।

इस शादी की हर तरफ चर्चा
इस तरह से शादी के आयोजन के बाद गांव में हर तरफ इसकी चर्चा की जा रही है। वहीं, पूरे मामले में एएसपी वेस्ट दिनेश द्विवेदी का कहना है कि प्रकरण की समीक्षा की जा रही है।