रायपुर। कोरोना काल में जुए व सट्टा का कारोबार जमकर फल फूल रहा है। सोमवार को मंदिर हसौद पुलिस ने जुए के मामले में इस साल की सबसे बड़ी कार्रवाई की। मंदिर हसौद पुलिस ने सिवनी स्थित फार्म हाउस में जुआ खेलते सात लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपितों के पास से 26 लाख नौ हजार तीन सौ रुपये बरामद किए हैं।
मंदिर हसौद पुलिस के मुताबिक जुआ खेलने की सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में साइबर सेल और थाना मंदिर हसौद की एक विशेष टीम का गठन किया गया इसके बाद पुलिस और साइबर सेल की टीम ने मुखबिर के बताए अनुसार दबिश देकर रंगे हाथ सात आरोपितों को जुआ खेलते गिरफ्तार कर उनके कब्जे से उक्त नकद राशि, ताश पत्ती एवं सात नग मोबाइल फोन जप्त किए। आरोपितों के खिलाफ थाना मंदिर हसौद में धारा 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस का कहना है कि जिले में जुआ और सट्टा खेलने-खिलाने वालों के विरुद्ध यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।