The duniyadari news.आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र में एक बंद मकान में पुलिस ने सोमवार को छापा मारकर नकली शराब बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़ किया। फैक्टरी से बोतल, रैपर और शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। पुलिस ने मौके से छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
दिवाली के त्योहार को देखते हुए जिले में नकली शराब माफिया भी सक्रिय हो गए हैं। नकली शराब को शहर में खपाने की तैयारी चल रही है। इसके मद्देनजर आबकारी विभाग और पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है।
सोमवार को पुलिस ने रुनकता स्थित एक मकान पर छापा मारा। इसमें नकली शराब बनाने की फैक्टरी चल रही थी। पुलिस के छापे से हड़कंप मच गया। मौके से 6 लोग पकड़ लिए गए। पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई कर रही थी।
थाना सिकंदरा के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। वह कब से यह काम कर रहे हैं? यह पता किया जा रहा है। मुकदमा दर्ज किया जाएगा।