Breakingछत्तीसगढ़रायपुर बड़ी खबर: CAF जवान पर 4 बदमाशों ने किया हमला, सरेआम बेरहमी से पिटाई… By Manoj Yadav - September 25, 2024 0 21 FacebookTwitterPinterestWhatsApp 🔊 Listen to this 🔊 खबर को सुने रायपुर– टिकरापारा इलाके से बड़ी खबर सामने आई है। CAF जवान इंद्रजीत निर्मलकर पर 4 बदमाशों ने हमला किया है। सरेआम बेरहमी से पिटाई की है।इस हमले में जवान के दांत टूट गए है। टिकरापारा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।