The duniyadari news।प्रयागराज सिविल लाइंस में शनिवार को निकली अनोखी बारात चर्चा का विषय बनी रही। यहां दूल्हा-दुल्हन की जोड़ी बाइक पर निकली तो उन पर लोगों की निगाहें ठहरी गईं। गुब्बारों से सजी बाइक पर दूल्हा-दुल्हन तो उनके पीछे आकर्षक साज-सज्जा वाले वाहनों में बाराती चल रहे थे। दूल्हा व दुल्हन दोनों सैन्य अफसर बताए जा रहे हैं। हालांकि वह कहां के रहने वाले थे, इसका पता नहीं चल पाया।