0 विश्वास सोशल वेलफेयर सोसाइटी और ट्रैफिक पुलिस ने चौक चौराहों में चलाया यातायात जन जागरूकता अभियान
बिलासपुर। सड़क पर बाइक या कार लेकर चलने वाला हर राहगीर अगर नियमों की गांठ बांध कर ड्राइविंग करे, तो न वह खुद कभी हादसे का शिकार होगा, दूसरों के जीवन की सुरक्षा भी सुनिश्चित करेगा। सड़क पर लागू इन्हीं जरूरी नियमों से अवगत कराते हुए शनिवार को विभिन्न चौक चौराहों पर यातायात पुलिस के सहयोग से विश्वास सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने जन जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान यातायात डीएसपी संजय साहू ने स्वयं मोर्चा संभाल रखा था। वे राहगीरों को सुरक्षित ड्राइविंग के लिए न केवल प्रेरित कर रहे थे, खाली सिर लेकर गुजरने वाले बाइक चालकों को उपहार में हेलमेट भी भेंट कर रहे थे।
बिलासपुर के कौशल विकास प्रशिक्षण संस्था विश्वास सोशल वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा शहर के विभिन्न चौक में यातायात जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाया गया। इस संबंध में डीएसपी ट्रैफिक संजय साहू ने बताया कि यातायात जागरूकता के लिए समाजिक संगठन, अन्य संगठन सामने आकर यातायात के प्रति जन समूह को समय समय परजागरूक करती हैं।
जिसमे यातायात का पूरा सहयोग रहता है। जागरूकता कार्यक्रम निरंतर होते रहना रहना चाहिए। इसके अंतर्गत यातायात पुलिस द्वारा यातायात की पाठशाला शहर के शैक्षणिक संस्थानों में निरंतर जारी है। जागरूकता अभियान के अंतर्गत संस्था के अध्यक्ष मिंटू अरोड़ा, सचिव श्रीमती संध्या चंद्रसेन एवम डीएसपी ट्रैफिक के नेतृत्व में संस्था के लगभग 40 छात्र-छात्राओं द्वारा बिलासपुर शहर के मंदिर चौक, नेहरू चौक, देवकीनंदन चौक, अग्रसेन चौक में राहगीरों व वाहन चालको को तख्ती में यातायात जागरूकता स्लोगन लिखकर जागरूकता का संदेश दिया। इस तरह से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। डीएसपी श्री साहू ने उन्हें हेलमेट की अनिवार्यता, जरूरत और महत्व बताते हुए नियमित हेलमेट का इस्तेमाल करने प्रेरित किया। इस दौरान ऐसे दो पहिया चालक, जिनके पास हेलमेट नहीं था, उन्हें यातायात बिलासपुर के प्रभारी डीएसपी संजय साहू द्वारा हेलमेट प्रदान किया गया। उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि जब भी दो पहिया वाहन में चलें हेलमेट अनिवार्य रूप से पहने। संपूर्ण कार्यक्रम में सचिव श्रीमती संध्या चंद्रसेन, मनीषा समवेल, जिला रोड सेफ्टी सेल प्रभारी सब इंस्पेक्टर उमाशंकर पांडे, सहायक उपनिरीक्षक राम प्रताप यादव, डीडी सिंह, आरक्षक जावेद अली, रोशन खेस, यासीन हुसैन, भुनेश्वर, शैलेंद्र सिंह, संदीप त्रिपाठी उपस्थित थे।