कोरबा। बीते दिनों प्रशासनिक कसावट के मद्देनजर अफसरों का तबादला किया गया। इसमें बालको थाना प्रभारी मंजूषा पांडेय को स्थानांतरित कर पुलिस लाइन भेज दिया गया। उनके जाने के बाद उपनिरीक्षक लक्ष्मण प्रसाद खूंटे ने बालको थान के इंचार्ज की जिम्मेदारी संभाली है। अपने क्षेत्र के नए इंचार्ज का परसाभांठा विकास समिति ने स्वागत-अभिनंदन किया।

इस अवसर पर परसाभाठा विकास समिति की ओर से मौजूद रहे विकास डालमिया, शशी चंद्रा, पवन यादव, समस्त सदस्य एवं समस्त व्यापारी, गणमान्य लोगों, महिलाओं की उपस्थिति मे थाना इंचार्ज लक्ष्मण प्रसाद खुटे को पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया गया। इनके थाना प्रभारी बनने से पूरे बालको में हर्ष व्याप्त हैं। बालकोनगर क्षेत्र की सुरक्षा और कानून व्यवस्था में अपेक्षित कसावट लाने के उद्देश्य से जिला पुलिस कप्तान यू उदय किरण ने अफसरों की जिम्मेदारी और कार्यक्षेत्र में एक फेरबदल करते हुए आदेश जारी किए। जिला इकाई कोरबा में पदस्थ दो पुलिस अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव किया गया है। प्रशासनिक दृष्टिकोण से अग्रिम आदेश पर्यन्त वर्तमान कार्यस्थल से उन्हें तत्काल स्थानांतरित होने का निर्देश दिया गया है। नवीन पदस्थापना में अस्थायी रूप से तत्काल पदस्थ होने के निर्देश दिए गए हैं। इनमें बालको पुलिस थाने में पदस्थ रहीं थाना प्रभारी निरीक्षक मंजूषा पाण्डेय को रक्षित केंद्र कोरबा भेज दिया गया है। इसी तरह वर्तमान में बालकोनगर पुलिस थाने में ही पदस्थ उपनिरीक्षक लक्ष्मण प्रसाद खूंटे को बालको थाने का प्रभार दिया गया है।

  • RO12618-2