बालको पुलिस की कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप… जमीन विवाद के मामले में आरोपी गिरफ्तार….

0
478

कोरबा। बालको पुलिस की एक्शन में आने के बाद अपराधियों में हड़कंप मच गया है।आपसी जमीन विवाद में गेट को तोड़फोड़ करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि दिनांक 17 3 2022 को रात्रि लगभग 20:00 बजे प्रार्थी अनवर कुरेशी पिता सलीम शहजादे निवासी शांति नगर बाल्को के मौखिक रिपोर्ट पर आरोपी ताहिर हुसैन आशु एवं अन्य साथियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 148/22 धारा 427 294 506 323 147,148,34 भा द वि का अपराध पंजीबद्ध किया गया। प्रार्थी ताहिर हुसैन पिता अब्दुल रहमान निवासी बेलगरी बस्ती के रिपोर्ट पर आरोपी अनवर कुरेशी एवं सलीम शहजादे के विरुद्धअपराध क्रमांक 149/22 धारा 294 506 323 34 भादवि का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।विवेचना के दौरान मामला शासकीय जमीन पर कब्जे को लेकर उसमें निर्माण कार्य करने के विरोध के कारण दोनों पक्ष में मारपीट होना पाया गया। दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर काउंटर अपराध दर्ज किया गया है।आरोपी ताहिर खान एवं अन्य साथियों के विरुद्ध गेट को तोड़ फोड़ कर नुकसान पहुंचा कर हाकी स्टिक व डंडा लेकर मारपीट करने के मामले में आरोपियों को पृथक से गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही किया गया है।

वर्सन

बालको बेलगरी बस्ती में सरकारी जमीन कब्जा को लेकर दो पक्षों में मारपीट की रिपोर्ट दर्ज किया गया है। मामले में आरोपी गण के द्वारा हॉकी स्टिक से तोड़फोड़ करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

विजय चेलक, थाना प्रभारी बालको