अहमदाबाद। पीएम मोदी की मां हीराबेन की बीती रात अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। उनकी उम्र 100 साल से ज्यादा की है।
शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, हीराबेन को रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल लाया गया है। इसी साल जून में उन्होंने अपना 100वां जन्मदिन मनाया था। हाल ही में संपन्न हुए गुजरात विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले भी पीएम मोदी ने हीराबेन से मुलाकात की थी।