रायपुर/नई दिल्ली। पांच राज्यों में वोटिंग खत्म होने और एग्जिट पोल के रूझान जाने के बाद कांग्रेस आलाकमान ने पार्टी के विधायकों को तोड़जोड़ से बचाने के लिए छत्तीगढ़ कांग्रेस के दो बड़े नेताओं को अहम जिम्मेदारी सौंपी है।
पार्टी आलाकमान ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उत्तराखंड की कमान सौंपी है। बघेल को उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार के गठन की जिम्मेदारी सौंपी गई है वहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को मणिपुर में सरकार बनवाने की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं पंजाब की जिम्मेदारी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत संभालेंगे।