कोरबा। केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी के प्रोग्राम के दौरान बीजेपी दफ्तर में बखेड़ा हो गया। बैठक की सूचना को लेकर बीजेपी प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर में तीखी बहस हो गयी। केंद्रीय मंत्री की मौजूदगी में अजय चंद्राकर प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी को ये कहते नजर आये कि ” मेरे से थोड़ा ठीक से व्यवहार किया करो”
हालांकि विवाद की मूल वजह बैठक की सूचना नहीं मिलने को लेकर थी। दरअसल हरदीप पुरी के रायपुर पहुंचने पर भाजपा के शीर्ष नेताओं की बैठक ले रहे थे, लेकिन उस बैठक की सूचना पूर्व मंत्री व विधायक अजय चंद्राकर को नहीं थी। हालांकि पार्टी सूत्रों की तरफ से ये जानकारी आयी है कि सूचना देने की कोशिश की गयी थी, लेकिन फोन पिक नहीं होने के कारण सूचना नहीं दी जा सकी।
बैठक की सूचना नहीं मिलने की वजह से अजय चंद्राकर तिलमिला गये और फिर भाजपा कार्यालय में प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी पर भड़क गये। वीडियो में वो कहते नजर आ रहे हैं कि ” उधर चमचागिरी करो, जाओ उधर होशियारी मारो, मेरे से थोड़ा ठीक से बिहेव करो नहीं तो ठीक कर दूंगा नहीं तो”