कोरबा। चौकी क्षेत्र के महाराणा प्रताप नगर में एक बुजुर्ग महिला की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई ।शुक्रवार की सुबह जब लोगों को घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना रामपुर पुलिस को दी ।इसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना कर पंचनामे की कार्रवाई पूर्ण की।मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने के बाद अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हत्या की इस वारदात को किसने अंजाम दिया और इसके पीछे की वजह क्या है ।